Bokaro News : कथारा की बांध बस्ती से खनन विभाग ने जब्त किया 50 टन अवैध कोयला, अज्ञात पर केस
Bokaro News : सीसीएल की कथारा कोलियरी माइंस से सटा है अवैध भंडारण स्थल
Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस से सटे कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती सामुदायिक भवन के ग्राउंड से जिला खनन निरीक्षक सीताराम टुडू के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की शाम छापेमारी की. इस दौरान लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान अवैध कोयला डिपो का संचालन कर रहे लोग भाग निकले. जब्त कोयले को कथारा वाशरी परियोजना की पेलोडर मशीन से दो हाइवा में लादकर कथारा वाशरी स्टॉक में जमा कर दिया गया है.
जमीन मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी :
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे खनन निरीक्षक सीताराम टुडू ने बताया कि अभियान उपायुक्त के निर्देश पर चलाया गया. ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसकी जमीन पर अवैध कोयला जमा किया गया था, जांच-पड़ताल के बाद उस पर भी नियम सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में जिला खनन निरीक्षक के साथ जिला पुलिस बल के रसिक कुमार महतो, कथारा ओपी थाना के एसआइ रवि चौरसिया, एसएसआइ केएन पाठक, सशस्त्र बल एवं कथारा वाशरी सुरक्षा विभाग के कई गार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
