Bokaro News : सीआइएसएफ की छापेमारी अभियान में 5.735 टन अवैध कोयला जब्त

Bokaro News : बीएंडके व ढोरी क्षेत्र में अवैध रूप से जमा कोयले को जब्त कर प्रबंधन को सौंपा

By MANOJ KUMAR | November 14, 2025 12:15 AM

Bokaro News : फुसरो. गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ ने विशेष छापामारी अभियान चला कर 5.735 टन (बीएंडके एरिया से 2.785 टन तथा ढोरी क्षेत्र से 2.95 टन) अवैध रूप से जमा किया गया कोयला जब्त किया गया. ढोरी क्षेत्र में अमलो चेकपोस्ट के सामने से 4.425 टन तथा कारीपानी कोल डंप के पास से 1.525 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. जबकि बीएंडके एरिया के कारो एक्सकैवेशन के पीछे जंगल से 1.9 टन एवं खासमहल के केएमपी स्टोर के बगल से 0.885 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. यह कार्रवाई सीआइएसएफ उप कमांडेंट अभिलाष गारा के नेतृत्व में की गयी. जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया. बीएंडके एरिया में छापामारी का नेतृत्व सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर व ढोरी एरिया में उप कमांडेंड वरुण सिंह नेगी ने किया. इस छापामारी दल में निरीक्षक अजय कुमार सिंह, शीला टोपो, पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, राहुल, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर, संदीप कुमार, वंश कुमार सोनकर, एस के खरवार, आरक्षक महिपाल सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है