बोकारो पहुंचे रेल राज्य मंत्री, कहा ठहराव का विकल्प होंगी मेमो व डेमो ट्रेन

बोकारो: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर है. इसे लेकर हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. किसी भी कीमत पर यात्रियों को यात्र के दौरान दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. रेलवे बोर्ड इसके लिए सतर्क है. यह बातें रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 7:26 AM
बोकारो: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड गंभीर है. इसे लेकर हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. किसी भी कीमत पर यात्रियों को यात्र के दौरान दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. रेलवे बोर्ड इसके लिए सतर्क है. यह बातें रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कक्ष के उद्घाटन के दौरान कही.

श्री सिन्हा ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों के जगह-जगह लगातार ठहराव के कारण समय पर ट्रेनों को पहुंचने में समय अधिक लगता है. यही कारण है कि राजधानी जैसी ट्रेन भी 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. अधिक जगहों पर ट्रेन के ठहराव के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. अब एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के विकल्प के रूप में मेमो व डेमो चलाया जायेगा. इससे यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी. दिक्कत भी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों से कोयले की चोरी की बात लगातार सामने आ रही है. इस पर लगाम लगाया जायेगा. साथ ही इसकी जांच सीबीआइ से करायी जायेगी.

विभिन्न संगठनों ने सौंपा मांग पत्र
मंत्री ने कहा कि झारखंड में रेल सेवा बेहतर हो, इसके लिए रेल बजट को दोगुना किया गया है. बेहतर सुविधा देने के लिए हम संकल्पित हैं. सुरक्षा सहित अन्य मामलों पर किसी भी हाल में रेलवे समझौता नहीं करेगी. स्टेशन पर विभिन्न संगठनों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. मौके पर डीआरएम, एडीआरएम, एजीएम, एआरएम, डीसीएम, एसडीसीएम, जीएम, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.