उपद्रवियों से निबटने का अभ्यास
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में गुरुवार को बोकारो पुलिस के अधिकारियों जवानों ने उपद्रवियों की भीड़ से निबटने का अभ्यास किया. मॉक ड्रील के दौरान कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी शंभु यादव मौजूद थे. पुलिस को बंदी के दौरान उपद्रवी किस्म की भीड़ से निबटने की तैयारी करायी गयी. ... पुलिस […]
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के मैदान में गुरुवार को बोकारो पुलिस के अधिकारियों जवानों ने उपद्रवियों की भीड़ से निबटने का अभ्यास किया. मॉक ड्रील के दौरान कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी शंभु यादव मौजूद थे. पुलिस को बंदी के दौरान उपद्रवी किस्म की भीड़ से निबटने की तैयारी करायी गयी.
पुलिस कर्मियों को बताया गया : किस तरह वह अपने संसाधन आंसू गैस, हेलमेट, जैकेट आदि से खुद को सुरक्षित रख कर उपद्रवियों को खदेड़ सकते हैं.
डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को उग्र भीड़ से निबटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मॉक ड्रील के दौरान उपद्रवी की भीड़ की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की तैयारी को भी दिखाया गया. आगामी चार मई को वामपंथी सहित कई संगठन के बंद के एलान को देखते हुए बोकारो पुलिस ने इससे निबटने के लिए अभ्यास किया. इस दौरान मुख्यालय डीएसपी रजत माणिक बाखला व विभिन्न थाना व पुलिस लाइन मे ंपदस्थापित दारोगा, जमादार व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
