नहीं बदलेगा एनएच का एलाइंमेंट
बोकारो : प्रस्तावित एनएच 23 का एलाइमेंट के बदलने की संभावना अब नहीं के बराबर है. एनएच वर्तमान एलांइमेंट से संतुष्ट है. वहीं कमेटी ने भी रिपोर्ट में एलांइमेंट बदलने पर अधिक क्षति होनी की बात कह रही है. तेलीडीह के ग्रामीणों के एनएच के एलांइमेंट को लेकर आपत्ति के बाद सोमवार को अपर समाहर्ता […]
बोकारो : प्रस्तावित एनएच 23 का एलाइमेंट के बदलने की संभावना अब नहीं के बराबर है. एनएच वर्तमान एलांइमेंट से संतुष्ट है. वहीं कमेटी ने भी रिपोर्ट में एलांइमेंट बदलने पर अधिक क्षति होनी की बात कह रही है.
तेलीडीह के ग्रामीणों के एनएच के एलांइमेंट को लेकर आपत्ति के बाद सोमवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच की. जांच में यह बात सामने आयी कि प्रस्तावित एनएच का एलाइमेंट बदला जाता है, तो अधिक क्षति होगी. वहीं पास के दो तालाब भी एनएच के दायरे में आ जायेगा. कमेटी ने इससे संबंधित रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है.
इसमें कहा गया है कि पूर्व के एलांइमेंट में बांधगोड़ा में 34 घरों को क्षति पहुंच रही थी, वहीं तेलीडीह में भी सात घर इसके दायरे में आ रहे थे. लेकिन वर्तमान एलाइमेंट में बांधगोड़ा के सात व तेलीडीह में मात्र चार घर को क्षति पहुंच रही है. उसके अलावा दो तालाब को बचाया गया है.
ग्रामीणों ने भू राजस्व मंत्री से लगायी थी गुहार : तेलीडीह पुनर्वास क्षेत्र के ग्रामीणों ने भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से गुहार लगायी थी. मंत्री ने डीसी के साथ बैठक कर मामले में जांच कराने का निर्देश दिया था. डीसी ने जांच के लिए अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बेरमो एसडीओ, बीपी सिंह, भू-अजर्न पदाधिकारी व एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर को जिम्मा दिया था.
ग्रामीणों का एक गुट एनएच के सर्मथन में : ग्रामीणों का एक दल प्रस्तावित एनएच के समर्थन में डीसी कार्यालय पहुंच गया. ग्रामीण प्रस्तावित एनएच के एलांइमेंट चेंज नहीं करने के पक्ष में थे. उनका कहना था कि एनएच बिल्कुल सही स्थान पर बन रहा है. कुछ लोग जान-बूझकर मामले को तुल दे रहें हैं.
