आधार सिडिंग में हो रही लापरवाही

बोकारो: बैंकों में सामाजिक सुरक्षा व पेंशन आदि के लिए लाभुकों के आधार सिडिंग में लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण आधार सिडिंग के कार्य में देर हो रही है. बैंक इस कार्य में टाल-मटोल की नीति अपना रहे हैं. इसका खुलासा डीसी द्वारा गठित टीम ने बैंक में जांच करने के बाद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:09 AM
बोकारो: बैंकों में सामाजिक सुरक्षा व पेंशन आदि के लिए लाभुकों के आधार सिडिंग में लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण आधार सिडिंग के कार्य में देर हो रही है. बैंक इस कार्य में टाल-मटोल की नीति अपना रहे हैं. इसका खुलासा डीसी द्वारा गठित टीम ने बैंक में जांच करने के बाद किया है. गौरतलब है कि डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी व डीआइओ से शहर के चार बैंकों में आधार सिडिंग के कार्य की जांच करायी. डीसी को बैंक में आधार सिडिंग में टाल मटोल करने की लगातार शिकायत मिल रही थी.
चार बैंक पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र : डीसी ने आधार सिडिंग में लापरवाही बरतने वाले चार बैंक के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
इसमें कहा है : सामाजिक सुरक्षा व पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर बैंकों की लापरवाही उचित नहीं है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये.
बैंक के लिए सकरुलर जारी : डीसी ने आधार सिडिंग में तेजी लाने व बैक स्तर पर लापरवाही रोकने के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसमें बैंक के अधिकारी को आधार सिडिंग के कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के लिए कहा गया है. यह सकरुलर बोकारो के सभी बैंक को भेजा जायेगा.
एलडीएम के समन्वय का अभाव : बैंक में जांच के क्रम में यह भी पाया गया, कि अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) के स्तर से ठीक ढंग से समन्वय नहीं किया जा रहा है. इस कारण बैंक आधार सिडिंग के कार्य के प्रति उदासीनता बरत रहें हैं.