बेरमो फोटो जेपीजी 16-10 वार्ता में उपस्थित लोग गांधीनगर. सात सूत्री मांगों को लेकर बोकारो कोलियरी परियोजना कार्यालय में सोमवार को प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता हुई. राकोमसं ने पहले ही प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था. मांगों में उच्च स्तरीय समिति बना कर शिफ्टिंग कार्य करने, डंपर चालक सहित तमाम कर्मियों को डिगनेशन के आधार पर काम लेने, कर्मियों को इंक्रीमेंट बेनीफिट देने, मैन पावर बजट के अनुसार सभी पदों का डीपीसी कर पदोन्नति देने, परियोजना स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने आदि शामिल है. पीओ नवल किशोर ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव श्यामल सरकार, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, शाखा सचिव किशोरी शर्मा, कौशल किशोर सिंह, उमाशंकर सिंह, सुनील कुमार शर्मा, फागू राम, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र शर्मा, अजय सिंह, कमलेश सिंह, हरेंद्र राम, लक्ष्मण तथा प्रबंधन से कार्मिक प्रबंधक आरआर सिंह नरुका, भरत जी ठाकुर, जीपी तिवारी आदि शामिल थे.
प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता
बेरमो फोटो जेपीजी 16-10 वार्ता में उपस्थित लोग गांधीनगर. सात सूत्री मांगों को लेकर बोकारो कोलियरी परियोजना कार्यालय में सोमवार को प्रबंधन के साथ राकोमसं की वार्ता हुई. राकोमसं ने पहले ही प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था. मांगों में उच्च स्तरीय समिति बना कर शिफ्टिंग कार्य करने, डंपर चालक सहित तमाम कर्मियों को डिगनेशन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है