12बोक 09,10, 11 व 12 गुरुवार को सेक्टर-2डी स्थित बीएसएल +2 उवि में बॉलीवुड से लेकर झारखंड लोकनृत्य का समागम दिखा. मौका था क्लास 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का. फिल्मी गाना आ जाओ ऑन द बीच…, खोरठा गाना सुन रे काका सुन रे दादी… जैसे गाना पर नृत्य प्रस्तुत कर देखने वालों का मन मोह लिया. इससे पहले पीएस द्विवेदी, शिक्षा प्रमुख बीएसएल ने बतौर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्य एनपी महतो ने छात्र-छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना की. कहा : विद्यार्थी अपने मेहनत के बल पर सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे.
बॉलीवुड से लेकर झारखंड लोकनृत्य का दिखा समागम
12बोक 09,10, 11 व 12 गुरुवार को सेक्टर-2डी स्थित बीएसएल +2 उवि में बॉलीवुड से लेकर झारखंड लोकनृत्य का समागम दिखा. मौका था क्लास 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का. फिल्मी गाना आ जाओ ऑन द बीच…, खोरठा गाना सुन रे काका सुन रे दादी… जैसे गाना पर नृत्य प्रस्तुत कर देखने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है