सीएम से मिले लखी हेंब्रम

30 बोक 133- मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करते भाजपा नेता लखी हेम्ब्रमदुगदा. मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके रांची स्थित आवास पर भाजपा के वरीय नेता लखी हेंब्रम मंगलवार को मिले और उन्हें बधाई दी. श्री हेंब्रम ने बोकारो व बेरमो की समस्याओं के बाबत एक मांग पत्र सौंपा. विस्थापितों की समस्याओं के निदान कराने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:02 PM

30 बोक 133- मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करते भाजपा नेता लखी हेम्ब्रमदुगदा. मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके रांची स्थित आवास पर भाजपा के वरीय नेता लखी हेंब्रम मंगलवार को मिले और उन्हें बधाई दी. श्री हेंब्रम ने बोकारो व बेरमो की समस्याओं के बाबत एक मांग पत्र सौंपा. विस्थापितों की समस्याओं के निदान कराने, बोकारो-धनबाद में बिरसा मुंडा कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना, आरएमसीएच की तर्ज बोकारो में बीएमसीएच की स्थापना करने, डीवीसी के चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल का विस्तारीकरण करने, चन्द्रपुरा को जिला मुख्यालय बोकारो से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अविलंब पूरा कराने व बेरमो के प्रदूषित से निजात दिलाने की मांग की.