कसमार में विधार्थियों ने चलाया सफाई अभियान

16 बोक 31 – सफाई अभियान चलाते विद्यार्थीकसमार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को कसमार प्लस टू विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. विद्यालय के शिक्षक भालचंद पांडेय के नेतृत्व में विद्यालय के चारों ओर पड़ी गंदगी की विधार्थियों ने सफाई की. पांडेय ने विद्यार्थियों व आस-पास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

16 बोक 31 – सफाई अभियान चलाते विद्यार्थीकसमार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को कसमार प्लस टू विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. विद्यालय के शिक्षक भालचंद पांडेय के नेतृत्व में विद्यालय के चारों ओर पड़ी गंदगी की विधार्थियों ने सफाई की. पांडेय ने विद्यार्थियों व आस-पास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई को लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है, तभी हम अपने घर, अपने विद्यालय, अपने देश को बेहतरीन बना सकते हैं.कमलेश्वर को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिले 50 हजारकसमार. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत कसमार प्रखंड के बगदा निवासी कमलेश्वर महतो को इलाज के लिए 50 हजार की मदद मिली है. जानकारी के अनुसार कमलेश्वर महतो विगत कई महीनों से बीमार है और सीएमसीएच वेल्लोर से अपना इलाज करवा रहे हैं. कमलेश्वर ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण इलाज में दिक्कतें आ रही थी, इसलिए परिजनों ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की थी. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता के रूप में 50 हजार रुपये दिये गये. कमलेश्वर समेत पूरे परिवार ने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है.