– बेरमो, गोमिया व चंदनकियारी में 30-30 व बोकारो में 40 टेबल लगेंगे- 23 दिसंबर को होगी मतगणनाबोकारो. जिला प्रशासन चुनाव संपन्न कराने के बाद अब 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी में जुट गया है. मतगणना के कार्य में लगभग 400 मतगणनाकर्मी को लगाया जायेगा. प्रशासन ने तेजी से मतगणना कराने के लिए बेरमो विधानसभा के 297 बूथों के मतों की गिनती के लिए 30, गोमिया के बूथों के मतों की गिनती के लिए में 30, चंदनकियारी बूथों के मतों की गिनती के लिए 30 व बोकारो के 490 बूथों के मतों की गिनती के लिए 40 टेबल लगायेगा.हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी उमाशंकर सिंह के मुताबिक मतगणना में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो, इसके लिए हर टेबल पर एक-एक माइक्रो आर्ब्जवर को बैठाया जायेगा. जिला के चारों विधानसभा के मतों की गणना चास के कृषि बाजार समिति प्रांगण में होगी.कितने चक्र में मतगणनाबोकारो – 13 चक्रगोमिया – 11 चक्रबेरमो – 10 चक्रचंदनकियारी -09 चक्र
मतगणना में लगेंगे 400 कर्मी
– बेरमो, गोमिया व चंदनकियारी में 30-30 व बोकारो में 40 टेबल लगेंगे- 23 दिसंबर को होगी मतगणनाबोकारो. जिला प्रशासन चुनाव संपन्न कराने के बाद अब 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी में जुट गया है. मतगणना के कार्य में लगभग 400 मतगणनाकर्मी को लगाया जायेगा. प्रशासन ने तेजी से मतगणना कराने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है