पेटरवार : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फुटबॉल मैच

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन पेटरवार हाइ स्कूल मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनी इंदुवार ने फुटबॉल को किक मार कर मैच का उद्घाटन किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेटरवार की छात्राओं ने प्रोजेक्ट कन्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन पेटरवार हाइ स्कूल मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनी इंदुवार ने फुटबॉल को किक मार कर मैच का उद्घाटन किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पेटरवार की छात्राओं ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पेटरवार की छात्राओं को पेनल्टी शूट में 4-2 से पराजित किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार के छात्रों ने लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्रों को 2-0 से पराजित किया. उच्च विद्यालय पेटरवार के छात्रों ने उच्च विद्यालय ओरदाना के छात्रों को 3-0 से पराजित किया. बीडीओ श्रीमती इंदुवार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित फुटबॉल मैच का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश रंजन प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार खेल में एक-एक गोल का महत्व है, उसी प्रकार हरेक मतदान भी महत्वपूर्ण है. मौके पर मुखिया अजय सिंह, सुधीर सिन्हा, प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद, शिक्षक मोइन अंसारी, लक्ष्मी नारायण रजवार, कौशलेश बख्शी, राजकिशोर महतो, तपेश्वर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.