18 बोक 38 – दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल 18 बोक 39 – बिलखते दोस्त 18 बोक 40 – शव की पहचान करती पुलिस18 बोक 41 – टक्कर मारने वाला ट्रक प्रतिनिधि, पिंड्राजोरापिंड्राजरा थानांतर्गत दीवानगंज के निकट मंगलवार क राष्ट्रीय उच्चपथ 32 पर ट्रक एवं बाइक सवार की सीधी भिडं़त से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पिंड्राजोरा पुलिस एवं इंस्पेक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जेे में ले लिया है. ट्रक चालक फरार हो गया है. प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार पुरुलिया से चास जा रहा ट्रक (जेएच 09 यू 0316) तथा बाइक सवार अरुण अतीश कुमार उर्फ टनी जायसवाल (35 वर्ष) अपनी बाइक बजाज डिस्कवर (जेएच 9 एफ 7412) से पुरुलिया की ओर जा रहा था. मृतक बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला बताया जाता है. वह बोकारो की को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रहता था एवं शराब व्यवसाय से जुड़ा हुआ था.
सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
18 बोक 38 – दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल 18 बोक 39 – बिलखते दोस्त 18 बोक 40 – शव की पहचान करती पुलिस18 बोक 41 – टक्कर मारने वाला ट्रक प्रतिनिधि, पिंड्राजोरापिंड्राजरा थानांतर्गत दीवानगंज के निकट मंगलवार क राष्ट्रीय उच्चपथ 32 पर ट्रक एवं बाइक सवार की सीधी भिडं़त से बाइक सवार की घटनास्थल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है