बोकारो. बीएसएल झोंपड़ी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में एक इनवर्टर व बैटरी चोरी हो गयी. भगवान बुद्ध मानव सेवा समिति के सदस्य डॉ एस केे रवि यह जानकारी माराफारी थाना को दे दी. उन्होंने बताया : रविवार को उन्होंने भवन का गेट खोला तो देखा गेट का कब्जा टूटा हुआ है. भवन से इनवर्टर व बैटरी गायब है.
सामुदायिक भवन से इनवर्टर व बैटरी चोरी
बोकारो. बीएसएल झोंपड़ी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में एक इनवर्टर व बैटरी चोरी हो गयी. भगवान बुद्ध मानव सेवा समिति के सदस्य डॉ एस केे रवि यह जानकारी माराफारी थाना को दे दी. उन्होंने बताया : रविवार को उन्होंने भवन का गेट खोला तो देखा गेट का कब्जा टूटा हुआ है. भवन से इनवर्टर व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है