चौकीदार-दफादार को तीन माह से वेतन नहीं
पेटरवार. पेटरवार थाना में कार्यरत कुल 27 चौकीदारों एवं दफादारों को विगत तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. नतीजतन इनके परिवार का भरण-पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है़ इन्होंने बताया कि बच्चों की शिक्षा, इलाज एवं राशन आपूर्ति करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है़ अब इन्हें दुकानदारों […]
पेटरवार. पेटरवार थाना में कार्यरत कुल 27 चौकीदारों एवं दफादारों को विगत तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. नतीजतन इनके परिवार का भरण-पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है़ इन्होंने बताया कि बच्चों की शिक्षा, इलाज एवं राशन आपूर्ति करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है़ अब इन्हें दुकानदारों के राशन का कर्ज सताने लगा है तथा राशन देने में आनाकानी करने लगे हैं़ दुर्गापूजा, बकरीद, दीपावली, सोहराय छठ मायूसी में गुजरा, जबकि मुहर्रम भी आ गया़ वेतन नहीं मिलने से उनके परिवारों में उदासी छायी हुई है़ पेटरवार थाना में कार्यरत अशरफ अंसारी, प्रदीप ठाकुर, राजू अंसारी, दीपक महतो, सूरज नाथ गंझू, महावीर कमार, सीताराम कमार, जमुना गंझू, रामप्रसाद रविदास, रमूश ठाकुर, मुजीव अंसारी आदि चौकीदारों व दफादारों ने वेतन भुगतान की मांग की है ताकि परिवारों का भरण-पोषण संभव हो सके.
