भाकपा के समर्पित कार्यकर्ता थे फुलो महतो : इफ्तेखार
गोमिया. साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता फुलो महतो (95) के निधन पर शोकसभा हुई. कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा : फुलो महतो भाकपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वे महाजनी जुल्म, भूमि मुक्ति के खिलाफ निरंतर […]
गोमिया. साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता फुलो महतो (95) के निधन पर शोकसभा हुई. कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा : फुलो महतो भाकपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वे महाजनी जुल्म, भूमि मुक्ति के खिलाफ निरंतर संघर्षरत थे. मौके पर अंचल सचिव सोमर मांझी, अनवर रफी, खुर्शीद आलम, अनिता देवी, देवानंद प्रजापति, धनेश्वर रविदास, जगेश्वर शर्मा, जीतू सिंह, शकीला बानो, गेंदो केवट, भीम तुरी आदि उपस्थित थे. पुलिस दो लोगों को भेजा जेल गोमिया. गोमिया पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त इम्तियाज अंसारी व सुनील कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि इम्तियाज अंसारी महुआटांड़ थाना में दर्ज एक नक्सली मामले में संलिप्त था.
