धनतेरस एवं दिवली को ले सजने लगीं दुकानें
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय बाजार, हनुमान मंदिर मुख्य सड़क के किनारे तथा नेताजी पार्क के समीप धनतेरस एवं दीपावली को लेकर दुकानें सजाई जाने लगी हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर के आसपास मुख्य सड़क के किनारे बाहर से आनेवाले लोहा, कांसा, पीतल एवं तांबा के बरतन बेचने वाले […]
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय बाजार, हनुमान मंदिर मुख्य सड़क के किनारे तथा नेताजी पार्क के समीप धनतेरस एवं दीपावली को लेकर दुकानें सजाई जाने लगी हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर के आसपास मुख्य सड़क के किनारे बाहर से आनेवाले लोहा, कांसा, पीतल एवं तांबा के बरतन बेचने वाले अपनी दुकान लगा चुके हैं. हनुमान मंदिर परिसर में फर्नीचर की दुकान लगी है. केंद्रीय बाजार में भी धनतेरस को लेकर सभी मुख्य दुकानदारों ने पूरी तैयारी कर ली है. खासकर सोना-चांदी की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. इस बार डीवीसी प्रबंधन ने दिवाली के मद्देनजर दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए सेंट्रल बाजार में कहीं भी बम एवं पटाखों की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. डीवीसी प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर सिविल एवं भू संपदा विभाग ने नेताजी पार्क के समीप पटाखों के लिए दर्जनाधिक अस्थायी स्टॉल आवंटित किया है. स्टॉल के एवज में कुछ सहयोग राशि ली जा रही है.
