भोजुडीह. मध्य विद्यालय भोजुडीह में ग्राम शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता एसएमसी के अध्यक्ष जगबंधु महथा ने की. बैठक में एमडीएम में साफ सफाई व भोजन की गुणवत्ता को बेहतर रखने का निर्देश सरस्वती वाहिनी के संचालन समिति को दिया गया. एसएमसी अध्यक्ष जगबंधु महथा ने कहा : विद्यालय में 588 छात्र हैं, जबकि तीन सरकारी व चार पारा शिक्षक के सहारे विद्यालय चल रहा है. शिक्षक के कमी के कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है. इन समस्याओं से शिक्षा अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही गयी. मौके पर सचिव मीना साह, अजीत महथा, रूक्शाना बानो, लवकुश महथा, तौहिद अंसारी, पुजुल देवी, पूजा देवी, पिंकी देवी समेत अन्य मौजूद थे.
भोजुडीह मध्य विद्यालय में ग्राशिस की बैठक
भोजुडीह. मध्य विद्यालय भोजुडीह में ग्राम शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता एसएमसी के अध्यक्ष जगबंधु महथा ने की. बैठक में एमडीएम में साफ सफाई व भोजन की गुणवत्ता को बेहतर रखने का निर्देश सरस्वती वाहिनी के संचालन समिति को दिया गया. एसएमसी अध्यक्ष जगबंधु महथा ने कहा : विद्यालय में 588 छात्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है