Bokaro News : 15 टन अवैध कोयला और दो मोटरसाइकिलें जब्त
Bokaro News : सीआइएसएफ ने छापामारी कर 15 टन अवैध कोयला और दो मोटरसाइकिलें जब्त की.
गांधीनगर, गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ ने सोमवार की सुबह बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया. बीएंडके क्षेत्र में कारो एक्सकैवेशन के पीछे जंगल से दो मोटरसाइकिलें और आठ टन अवैध कोयला जब्त किया. खासमहल के कोल डंप नंबर तीन के पीछे से 1.53 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. ढोरी क्षेत्र अंतर्गत अमलो पीओ कार्यालय के पास से 1.58 टन व तारमी कोल डंप एरिया के पास से 4.185 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयला चोर भाग गये. छापामारी में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, निरीक्षक इंद्रजीत कुमार, एके सिंह, शीला टोप्पो, पीके सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, राहुल, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर, प्रताप शंकर, संदीप, आरक्षक अतुल और बासुदेव पेगु सहित अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
