शहर में छिनतई करने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा

दुंदीबाद बाजार की मारीपट्टी झोपड़ी का है गिरफ्तार शिवा... बोकारो : शहर के सुनसान रास्तों में चाकू व कट्टा का भय दिखा कर लोगों से मोबाइल फोन, पर्स व जेवरात छीनने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिवा कुमार (26 वर्ष) दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी झोपड़ी का रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 2:07 AM

दुंदीबाद बाजार की मारीपट्टी झोपड़ी का है गिरफ्तार शिवा

बोकारो : शहर के सुनसान रास्तों में चाकू व कट्टा का भय दिखा कर लोगों से मोबाइल फोन, पर्स व जेवरात छीनने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिवा कुमार (26 वर्ष) दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी झोपड़ी का रहने वाला है.
उसके पास से एक चाकू और एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने मंगलवार को सेक्टर एक स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि इसके गैंग में तीन-चार अन्य अपराधी भी शामिल हैं.
इनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी जारी है. यह गिरोह रात के अंधेरे में बाहर से आने वाले यात्रियों को टारगेट बनाता था. शिवा बैटरी चोरी के मामले में पूर्व में जेल गया है. पटना जिला के पत्रकार नगर थाना पुलिस ने भी पूर्व में शिवा को छिनतई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.