सेक्टर छह डी में चार दुकानों से सामान और नकदी की चोरी

बोकारो : टेंपो स्टैंड सेक्टर छह डी के समीप फुटपाथ पर चलने वाले चार दुकानों को चोरों ने बीती रात शनिवार को निशाना बनाया. चारों दुकानों की छत काट कर लगभग सवा लाख के सामान व लगभग 14 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सभी दुकानदारों को रविवार की सुबह छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 7:49 AM

बोकारो : टेंपो स्टैंड सेक्टर छह डी के समीप फुटपाथ पर चलने वाले चार दुकानों को चोरों ने बीती रात शनिवार को निशाना बनाया. चारों दुकानों की छत काट कर लगभग सवा लाख के सामान व लगभग 14 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सभी दुकानदारों को रविवार की सुबह छह बजे दुकान खोलने पर हुई. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन की.

जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी जेनरल स्टोर (श्याम बिहारी सिंह), बीके स्टोर (वीरेंद्र कुमार), ममता लेडिस कॉर्नर (दीपक कुमार) व ओम साई पूजा भंडार (गणेश कुमार) को शनिवार की रात दुकानदार बंद कर घर चले गये. सुबह दुकान खोलने पर चारों दुकानदारों को दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला. साथ ही दुकान की छत कटी हुई थी. सूचना पाकर आसपास के दुकानदार जुटे. इसके बाद पता चला कि चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया है.
इन दुकानों से हुई चोरी
दुकानदारों ने खोजबीन में पाया कि दुकान से सामान के साथ नकदी भी गायब है. इसमें श्याम बिहारी जेनरल स्टोर से 70 से 80 हजार रुपये के सामान व गल्ला में रखा नकद लगभग 10 हजार रुपया, बीके स्टोर से लगभग 20 हजार के सामान व चार से पांच हजार नकद, ममता लेडिस कॉर्नर में 20 हजार का सामान, एक साइकिल व लगभग डेढ़ हजार नकद, पूजा भंडार से चोरों ने गल्ला में रखा दो सौ रुपया नकद की चोरी कर ली गयी है.