चोरी के मामले में अभियुक्त का आत्मसर्मपण

बोकारो : दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी निवासी अरविंद कुमार के घर में घुसकर मोबाइल व नकदी चोरी करने के मामले में अभियुक्त सोमनाथ कुमार (23 वर्ष) ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया. दंडाधिकारी ने अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज कर उसे चास जेल भेज दिया. ... अभियुक्त दुंदीबाद बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 2:38 AM

बोकारो : दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी निवासी अरविंद कुमार के घर में घुसकर मोबाइल व नकदी चोरी करने के मामले में अभियुक्त सोमनाथ कुमार (23 वर्ष) ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया. दंडाधिकारी ने अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज कर उसे चास जेल भेज दिया.

अभियुक्त दुंदीबाद बाजार के शांतिनगर का निवासी है. यह घटना गत 18 जून की है. सूचक अरविंद के अनुसार, वह टहलने के लिए आवास से बाहर निकले थे. इस दौरान पड़ोस के एक व्यक्ति ने बताया : उनके घर में दो युवक चोरी कर रहे है. सूचना पाकर सूचक अपने घर लौटे तो दुंदीबाद बाजार निवासी युवक राहुल कुमार घर से निकल कर भागते हुए पकड़ाया था, जबकि सोमनाथ भागने में सफल हो गया था. राहुल की तलाशी लेने पर उसके पास से सूचक का मोबाइल फोन व घर से चोरी किया गया चार हजार रुपया नकद बरामद किया गया था. पुलिस ने राहुल को जेल भेज दिया था.