स्विफ्ट-बाइक की टक्कर में तीन युवक जख्मी

पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर पेटरवार भाजपा कार्यालय के पास बुधवार की अलसुबह करीब चार बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक aको टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.... कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 5:38 AM

पेटरवार : एनएच 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर पेटरवार भाजपा कार्यालय के पास बुधवार की अलसुबह करीब चार बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक aको टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए. जख्मी युवकों में दीपक कुमार सिंह (20 वर्ष), विजय कुमार सिंह (18 वर्ष) व चंदन रजवार (18 वर्ष) शामिल हैं. सभी पेटरवार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के बताये जाते हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया. दीपक व विजय का पैर टूट गया है. बताया जाता है कि तीनों एक शादी में कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा ग्राम के पिरुवा टांड़ गये थे. खाना खा कर तीनों बाइक (जे एच 09 ए जी 5952) से अपने घर मिर्जापुर लौट रहे थे कि रजरप्पा से पूजा-अर्चना कर बोकारो की ओर जा रही एक स्विफ्ट (जे एच 02 ए बी 3737) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. स्विफ्ट में चार लोग सवार थे. चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई. पेटरवार पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.