सदर अस्पताल : गर्भवती के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं तक के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को सरकार की ओर से उपलब्ध विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांच के लिए आयीं कई गर्भवती महिलाएं पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड जांच घर के सामने दर्द सहते हुए घंटों कतार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 5:52 AM

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं तक के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को सरकार की ओर से उपलब्ध विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क जांच के लिए आयीं कई गर्भवती महिलाएं पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड जांच घर के सामने दर्द सहते हुए घंटों कतार में खड़ी दिखीं.

कुछ से दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो वहीं फर्श पर ही बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने लगीं. महिलाओं ने बताया कि हर माह नौ तारीख को जांच के लिए आती है. यही हाल होता है. चास की बसंती देवी, बबली देवी, सुनीता कुमारी, कविता देवी ने बताया कि जांच के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है. थक जाने पर बैठने के लिए जगह भी नहीं है. अस्पताल पर सरकार इतने रुपये खर्च करती है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने तक की जगह नहीं है.