बोकारो : बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी से दिनदहाड़े 1.19 लाख की छिनतई

बोकारो : सेक्टर आठ सी गांधी मैदान के निकट रिटायर बीएसएल कर्मी सूर्य देव राम (68 वर्ष) से 1.19 लाख रुपये की छिनतई हो गयी. बाइक सवार बदमाश मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये. श्री राम सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 40, आवास संख्या 2719 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 7:42 AM

बोकारो : सेक्टर आठ सी गांधी मैदान के निकट रिटायर बीएसएल कर्मी सूर्य देव राम (68 वर्ष) से 1.19 लाख रुपये की छिनतई हो गयी. बाइक सवार बदमाश मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये. श्री राम सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 40, आवास संख्या 2719 में रहते हैं.

घटना की सूचना पाकर हरला थाना की पुलिस ने यूनियन बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सूरज देव राम की निगरानी करते हुए दिख रहा है. पुलिस ने वायरलेस से मैसेज प्रसारित कर शहर के कई क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

श्री राम ने बताया कि कई लोगों का कर्ज चुकाने और अपने इलाज के लिए सिटी सेंटर स्थित यूनियन बैंक शाखा से आज ही 1.19 लाख रुपये निकाले थे. रुपये हैंड बैग में थे और टेंपो से सेक्टर आठ सी पहुंचे. सेक्टर आठ सी मोड़ के पास टेंपो से उतर कर गांधी मैदान के रास्ते पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे. अचानक काला रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और बैग छीन कर फरार हो गये.

मां-बेटे ने चोर को पकड़ा
को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 404 निवासी रीता देवी ने मंगलवार की सुबह घर में चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ अपने पुत्र की मदद से पकड़ लिया. पकड़ा गया राहुल कुमार दुंदीबाद बाजार के झोंपड़ी का रहने वाला है.
उसे बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने रीता देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. रीता देवी के अनुसार, घर के अंदर आवाज सुनायी दी. वह कमरे में गयी तो वह युवक पर्स चोरी कर रहा था. शोर मचा कर उसने पुत्र को बुलाया और चोर को पकड़ लिया.