VIDEO : टुसू मेला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने ऐसे लगाये ठुमके कि…
-दीपक सवाल-... कसमार : झारखंड व बंगाल की सीमा पर स्थित बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की सुप्रसिद्ध सेवाती घाटी में आयोजित तीन दिवसीय टुसू मेला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह कुछ यूं झूमे कि उपस्थित लोग भी साथ-साथ झूम उठे. गुरुवार की रात को यहां बादल पाल नाइट का आयोजन हुआ था. इस आयोजन […]
-दीपक सवाल-
इससे पूर्व मंत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि व कृषकों के विकास को लेकर गंभीर है. हमारा स्पष्ट मानना है कि खेती-किसानी के विकास से ही राज्य का सही मायने में विकास होगा. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने राज्य के सभी किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये देने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि किसानों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है. मंत्री ने डॉ लंबोदर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पहल पर उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाओं को स्वीकृति दी है.
उन्होंने बताया कि कसमार के जो किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित थे, उनके लिए भी पैसों की स्वीकृति हो गई है. कई कोल्ड स्टोरेज, सैकड़ों तालाब आदि की योजनाओं को भी स्वीकृति दी गयी है. डॉ लंबोदर ने कहा कि वे जनता के सुख-दुख का साथी बनना चाहते है. इसी सोच के तहत वे राजनीति में आये हैं.कार्यक्रम में बादल पाल ने अपने साथी कलाकारों के साथ लोगों को रातभर झूमाया. उनकी टीम में चिरंजीत बनर्जी, धनंजय तंतुबाई, कनिका कर्मकार, कविता वाश आदि शामिल थे. कार्यक्रम में एंकरिंग प्रकाश पॉल ने किया.
मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, केंद्रीय सदस्य रामसेवक जायसवाल (पप्पू) व अमरदीप महाराज, कौशल्या देवी, पंकज जायसवाल, जीतलाल महतो, सुरेंद्र महतो, घनश्याम महतो, चंद्रशेखर नायक, जितेश भट्टाचार्य, मेला कमेटी के अध्यक्ष गोविंद मुंडा, मनोज महतो, रूपेश कुमार महतो, देवकी मुंडा, हीरालाल महतो, उमेश मुंडा, रामचरण महतो, नागेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
