चास : दलित का बेटा बन गया चास का मेयर यह बात पचा नहीं पा रहे सांसद : भोलू

चास : धनबाद सांसद पीएन सिंह की ओर से रविवार को दिये गये बयान पर सोमवार को चास के मेयर भोलू पासवान पलटवार किया. जारी बयान में श्री पासवान ने कहा कि दलित का बेटा मेयर बन गया है, इस बात को सांसद पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. विकास कार्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2019 9:59 AM
चास : धनबाद सांसद पीएन सिंह की ओर से रविवार को दिये गये बयान पर सोमवार को चास के मेयर भोलू पासवान पलटवार किया. जारी बयान में श्री पासवान ने कहा कि दलित का बेटा मेयर बन गया है, इस बात को सांसद पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. विकास कार्य का हिसाब किसी को देने की जरूरत नहीं है. इसका जवाब जनता स्वयं देगी. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से निर्गत फंड किसी का नहीं है. बल्कि आम जनता द्वारा दिये टैक्स का पैसा है. यह फंड आम जनता का है.
सांसद व मेयर को आम जनता ही निर्वाचित करती है. कौन बेहतर विकास कार्य कर रहा है, इसका फैसला भी जनता ही करेगी. श्री पासवान ने कहा कि सांसद ने अपने क्षेत्र में जिस गांव को गोद लिया है, उस गांव की स्थिति अति दयनीय होती जा रही है. सांसद ने उस गांव में कोई विकास का काम नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version