नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम मध्यप्रदेश रवाना

बोकारो : राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, 2018 में चयनित 17 आयुवर्ग के बालक व बालिका की टीम मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुई. डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से बस को रवाना किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 7:48 AM
बोकारो : राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, 2018 में चयनित 17 आयुवर्ग के बालक व बालिका की टीम मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुई. डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से बस को रवाना किया. कोच व मैनेजर के रूप में बालिकाओं की ओर से प्रक्षित मिंज व शंकर प्रसाद, वहीं बालकों के ओर से नवनित कुमार सोनू व आलोक कुमार शामिल है.
बालिका टीम : पलामू की प्रिया राज, बीना कुमारी, बबली कुमारी, गढ़वा की बबीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रानी तिग्गा, बोकारो की इशा कुमारी, गुमला की संगीता कुमारी, कृष्णा कुमारी, देवघर की प्रेरणा कुमारी, रामगढ़ की चांदनी कुमारी व लोहरदग्गा की सुषमा कुमारी.
बालक टीम : बोकारो के सागर कुमार, अभिषेक कुमार, जावेद रज्जा, देवघर के अमित कुमार, दुमका के शशिकांत हांसदा , जामताड़ा के अभय कुमार, लोहरदग्गा के सावन कुमार यादव, धनबाद के मिथलेश कुमार, पलामू के निखिल कुमार, रांची के प्रियांशु सिंह रावत व रंजन उरांव.