मामूली विवाद में तलवार से हमला कर किया जख्मी

बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में शुक्रवार काे मामूली बात पर तलवार बाजी की घटना हुई. कॉलोनी निवासी उमेश कुमार सिंह के घर में घुस कर उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 4:26 AM
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में शुक्रवार काे मामूली बात पर तलवार बाजी की घटना हुई. कॉलोनी निवासी उमेश कुमार सिंह के घर में घुस कर उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. इसकी प्राथमिकी शुक्रवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में जोशी कॉलोनी लकड़ा खंदा निवासी घनश्याम महतो को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने घनश्याम महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश के अनुसार, गुरुवार की रात कॉलोनी में जन्माष्टमी मूर्ति विसर्जन के दौरान घनश्याम महतो ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का प्रयास किया था. उमेश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को हिदायत देकर वापस लौट गयी.
इसी से आक्रोशित होकर घनश्याम महतो रात साढ़े बारह बजे तलवार लेकर उमेश के घर में प्रवेश कर गया और उमेश पर तलवार से हमला कर दिया. बचने के क्रम में उमेश का बायां हाथ और बायां पैर जख्मी हो गया है. शोर सुनकर उमेश का पुत्र व पत्नी बीच बचाव कर उन्हें बचाया. इस दौरान हमलावर घनश्याम महतो को भी हल्की चोटें आयी है.