कोयला के अभाव में बीपीएससीएल जैसे बड़े प्रतिष्ठान का उत्पादन प्रभावित

बोकारो : शहर में बिजली की लगातार कटौती के विरोध में झारखंड विकास मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नगर सेवा भवन के समक्ष अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने सांसद-विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : शहर की जनता पिछले दो माह से अनियमित बिजली आपूर्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 10:02 AM
बोकारो : शहर में बिजली की लगातार कटौती के विरोध में झारखंड विकास मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नगर सेवा भवन के समक्ष अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने सांसद-विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.
मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश ने कहा : शहर की जनता पिछले दो माह से अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर त्राहिमाम कर रही है. सांसद व विधायक दिल्ली व रांची में सुख भोग रहे हैं. ऐसे सांसद-विधायक को जनता बोकारो में प्रवेश नहीं करने देगी. पूरे राज्य में बिजली, पानी व शिक्षा के क्षेत्र में बोकारो का अपना एक अलग नाम है.
सांसद-विधायक छवि को खराब करने में तुले हैं. कहा : कोयला के अभाव में बीपीएससीएल जैसे बड़े प्रतिष्ठान का उत्पादन प्रभावित हो गया है. प्लांट का दो बॉयलर गत दो माह से बंद है. कोयले की व्यवस्था को लेकर अब तक किसी ने संजीदगी नहीं दिखायी. किसी ने भी सरकार से बात करने की कोशिश नहीं की. सरकार भी निकम्मी हो चुकी है. प्रदर्शन में मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.बैठक में अनुपस्थित रहने पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण