महागठबंधन ने बंद को सफल बनाने की अपील की
नुक्कड़ सभा कर निकाला मोटर साइकिल जुलूस... बोकारो : भूमि अधिग्रहण बिल के संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को महागठबंधन की ओर से नया मोड़ में नुक्कड़ सभा कर विभिन्न जगहों पर मोटर साइकिल रैली निकाली. सभा व रैली में घटक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी […]
नुक्कड़ सभा कर निकाला मोटर साइकिल जुलूस
बोकारो : भूमि अधिग्रहण बिल के संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को महागठबंधन की ओर से नया मोड़ में नुक्कड़ सभा कर विभिन्न जगहों पर मोटर साइकिल रैली निकाली. सभा व रैली में घटक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बातों को रखा व लोगों से बंद को सफल बनाने के लिए अपील की. रैली नया मोड़ से होकर सिटी सेंटर, सेक्टर-9 हटिया मोड़, सेक्टर-8, सेक्टर-6, सेक्टर-5 होते हुए सेक्टर 4 मारुति शोरूम के पास समाप्ति की गयी. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, जेएमएम के अध्यक्ष हिरालाल मांझी, संतोष रजवार, मंटू यादव, राजद अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव
, घनश्याम चौधरी, सीपीआई के पीके पांडेय, आईडी सिंह, बीके चौधरी, विमल कृष्ण चौबे, सुशील कुमार झा, लालमोहन लायक, सिकंदर अंसारी, अनिल सिंह, जमील अख्तर, मुख्तार अंसारी, बारिक, परमेश्वर गोयल, मन्नान अंसारी, जितेंद्र यादव, प्रेम पासवन, विश्वनाथ चौधरी, दिलिप तिवारी, बनमाली दत्ता, हसन, कलाम, उमर अली अंसारी, इमरान अंसारी, गुड्डू मुखिया, जियाउल अंसारी, नुमान अंसारी, रवि कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
