प्रेमी पर आया दिल, पति को छोड़ रचाई शादी

कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा पंचायत के डालेश्वर महतो की पत्नी निशा देवी ने रविवार को अपने प्रेमी नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अंतर्गत मुनराटांड़ निवासी गोपाल महतो से शादी रचा ली. महिला निशा देवी का मायका टांगटोना पंचायत के नावाडीह ग्राम में है. निशा का विवाह वर्ष 2014 में मंजूरा पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 5:41 AM

कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा पंचायत के डालेश्वर महतो की पत्नी निशा देवी ने रविवार को अपने प्रेमी नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अंतर्गत मुनराटांड़ निवासी गोपाल महतो से शादी रचा ली. महिला निशा देवी का मायका टांगटोना पंचायत के नावाडीह ग्राम में है. निशा का विवाह वर्ष 2014 में मंजूरा पंचायत के सोखाडीह के डालेश्वर महतो के साथ हुआ था.

करीब छह माह पूर्व जेसीबी में हेल्पर के रूप में काम करने वाले गोपाल महतो का प्रेम प्रसंग निशा देवी से हुआ. कुछ दिन पहले निशा अपने पति को बिना कुछ बताये भागकर अपने प्रेमी के पास चली गयी. वह बोकारो थर्मल के किसी क्वार्टर में पति-पत्नी की तरह साथ साथ रह रहे थे. शनिवार को इन दोनों को चिरु डीह पंचायत में लाया गया व निशा देवी के पति को फोन कर जानकारी दी गयी.

डालेश्वर महतो अपने माता-पिता संग चिरूडीह पहुंचे. ग्रामीणों की पंचायती में डालेश्वर महतो ने अपनी पत्नी को पुन: अपनाने से इनकार कर दिया. वहीं महिला अपने प्रेमी गोपाल महतो संग शादी करने को तैयार हो गयी. रविवार की सुबह सुबह मुनराटांड़ के शिव मंदिर में निशा व गोपाल महतो शादी के बंधन में बंध गये.