जनता को गुमराह कर रहे हैं पीएम : अकलू

चास : भाजपा के चार वर्षों के शासनकाल में अब तक जनता को सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. प्रधानमंत्री देश-विदेश में लच्छेदार भाषण देकर जनता को गुमराह कर रहे है. यह बातें किसान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने कही. वह गुरुवार को बाइपास तेलीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 6:28 AM
चास : भाजपा के चार वर्षों के शासनकाल में अब तक जनता को सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. प्रधानमंत्री देश-विदेश में लच्छेदार भाषण देकर जनता को गुमराह कर रहे है. यह बातें किसान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने कही. वह गुरुवार को बाइपास तेलीडीह मोड़ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
श्री महतो ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत के योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया, विदेशों के दौरे का खर्च क्या है. पंजाब नेशनल बैंक व अन्य बैंकों के साथ अरबों-खरबों रुपये का धोखा करना, इसमें शामिल नीरव मोदी, मेहुल चौक्सी जैसे लोगों को सहयोग कौन कर रहा है. इन्हें कब गिरफ्तार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि भारत के इंटेलिजेंस, विजिलेंस व खुफिया विभाग सहित गृह मंत्रालय इन्हें पकड़ने में क्यों विफल रहे. इन सवालों का जवाब जनता चाहती है. आज भी बॉर्डर पर प्रत्येक दिन सैनिक मारे जा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार अपने शासनकाल को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. जनता सबकुछ देख रही है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर राजेश कुमार महतो, अजय कुमार कुशवाहा, भोला ठाकुर, प्रदीप कुमार, दिलदार अंसारी, अजय पाल, किशोरी कुंभकार, सृष्टिधर महतो, दशरथ महतो, चंदरू रजवार आदि मौजूद थे.