बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर में परेशानी ही परेशानी
गोमिया : कोयलांचल से बंगाल को जोड़ने के लिए सीधी ट्रेन सेवा के रूप में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शुरू किये गये बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर से क्षेत्र के यात्रियों में खुशी तो हुई थी, पर चार दिन की चांदनी ही साबित हुई. सचाई तो यह है कि उक्त सवारी गाड़ी के संचालन से यात्रियों को सुविधा […]
गोमिया : कोयलांचल से बंगाल को जोड़ने के लिए सीधी ट्रेन सेवा के रूप में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शुरू किये गये बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर से क्षेत्र के यात्रियों में खुशी तो हुई थी, पर चार दिन की चांदनी ही साबित हुई. सचाई तो यह है कि उक्त सवारी गाड़ी के संचालन से यात्रियों को सुविधा कम व परेशानी ज्यादा हो रही है. यह सवारी गाड़ी एक दिन भी तय समय पर नहीं पहुंची है. प्रत्येक दिन तीन-चार घंटा लेट होनेवाली बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर से यात्री रात में सफर करने से कतरा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि गोमिया स्टेशन पर उक्त सवारी गाड़ी रोज 10 बजे रात के बाद पहुंचती है, जबकि आगमन का समय 9.05 बजे है.
असुरक्षा की आशंका : विदित हो कि उक्त रूट के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र डुमरी बिहार, दनिया, चैनपुर आदि क्षेत्रों से बगैर सुरक्षा के सफर करना जोखिम से खाली नहीं. रात्रि में अधिकांश बोगी खाली रहती है. इक्का-दुक्का सवारी ही सफर करते हैं. उक्त सवारी गाड़ी आसनसोल से शाम के 4.30 बजे गोमो खुलती है तथा शाम सात बजे के आसपास पहुंचने का समय है तथा 7.20 बजे खुलने का समय है. इसके विपरीत गाड़ी प्राय: दो-तीन घंटे लेट पहुंचती है तथा गोमिया पहुंचते-पहुंचते 10-11 रात बज जाता है. गाड़ी बरकाकाना प्रत्येक दिन 12 बजे से एक बजे रात पहुंचती है.
एक बार सांसद भी करें यात्रा
यात्री जगरनाथ ओझा ने कहा कि इस रूट में ट्रेन चलाने में गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय का बड़ा योगदान था. कहा : सांसद एक बार तो इस ट्रेन में सफर करके देखें कि यात्री किस हाल में सफर करते हैं. बेहतर होता कि पूर्व की तरह बरकाकाना से गोमो चलनेवाली ट्रेन चले अन्यथा समय पर गाड़ी का संचालन हो. गोमिया बंग समाज के अरुण विकास चक्रवर्ती ने कहा कि इस सवारी गाड़ी के संचालन से यात्रियों में काफी खुशी हुई, पर समय से ट्रेन के नहीं चलने पर यात्रियों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है. इसलिए इस गाड़ी से यात्री सफर कम करते हैं. बरकाकाना से आसनसोल जाते तो हैं, पर आने में सोचना पड़ता है कि यात्रा करें अथवा नहीं?
रेल प्रबंधन से की जायेगी बात : सांसद
इस संबंध में भाजपा के गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि ट्रेन के संचालन समय पर हो. समय पर ट्रेन नहीं चलने व कमियो से अवगत हूं, जल्द ही रेल प्रबंधन से बात कर समस्याओं का समाधान करवाया जायेगा.
