दो बाइक के बीच टक्कर में चार जख्मी, एक रिम्स रेफर

पेटरवार : बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी घाटी में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को पीसीआर वैन से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया़ प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल चुटे ग्राम निवासी सागर कुमार सिंदुरिया 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:07 AM

पेटरवार : बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी घाटी में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को पीसीआर वैन से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया़ प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल चुटे ग्राम निवासी सागर कुमार सिंदुरिया 27 वर्ष को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया़ घटना शनिवार के अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की है़ दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को पेटरवार पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है

कि साकिर अंसारी 18 वर्ष, तैयब अंसारी 17 व समशेर अंसारी 16 वर्ष तीनों पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया ग्राम निवासी बाइक संख्या जेएच 09 एसी 3055 में सवार हो कर रामगढ़ जिला के सिकनी ग्राम जा रहे थे. सागर कुमार सिंदरिया 27 वर्ष व टेकोचंद महतो 55 वर्ष दोनों गेामिया के चुटे ग्राम निवासी बाइक संख्या जेएच 10 बीबी 0457 में सवार हो कर विपरीत दिशा से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चरगी घाटी के पास टक्कर हो गयी़ इसमें साकिर अंसारी, तैयब अंसारी, सागर कुमार सिंदरिया व टेकोचंद महतो घायल हो गये़

घायलों को देखने पहुंची विधायक : गोमिया विधायक बबीता देवी पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल जाना़ मौके पर प्रकाश कुमार महतो, कृष्ण कुमार महतो, कपिल महतो, शौकत अंसारी, अहसनुल अंसारी, राकेश कुमार सेठी, भरत कपूर, चंद्रदेव ओहदार, मिथुन कुमार महतो, शिवचरण महतो आदि मौजूद थे़