संकट में शक्ति एेप का करें इस्तेमाल

चास : जोधाडीह मोड़ स्थित संस्कार इंस्टीच्यूट में गुरुवार को महिला थाना की ओर से छात्राओं और महिलाआें को शक्ति ऐप की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी संगीता ने कहा कि वे इस ऐप का इस्तेमाल जरूरत के समय बेझिझक कर सकती हैं. उन्होंने कहा की स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से ‘शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 7:40 AM
चास : जोधाडीह मोड़ स्थित संस्कार इंस्टीच्यूट में गुरुवार को महिला थाना की ओर से छात्राओं और महिलाआें को शक्ति ऐप की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी संगीता ने कहा कि वे इस ऐप का इस्तेमाल जरूरत के समय बेझिझक कर सकती हैं. उन्होंने कहा की स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से ‘शक्ति ऐप’ डाउनलोड किया जा सकता है.
इस ऐप को एक्टिव करना भी बहुत आसान है. साथ ही इसका इस्तेमाल भी बड़े आराम से किया जा सकता है. बताया कि ‘शक्ति ऐप’ के हेल्प बटन को दबाते ही सूचना बोकारो पुलिस कंट्रोल रूम में चली जायेगी. इसके माध्यम से पुलिस संबंधित महिला की परेशानी से अवगत होते हुए तुरंत हेल्प के लिए उस स्थान पर पहुंचने का काम करेगी. शक्ति ऐप के हेल्प बटन को दबाते ही आपके आसपास मौजूद पेट्रोलिंग टीम पांच मिनट के अंदर आपके सहयोग के लिये पहुंच जायेगी.
उन्होंने कहा कि अपने सेल फोन में शक्ति ऐप’ डाउनलोड कर रख लेना चाहिये. ऐप की जानकारी को सुदूरवर्ती क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों के बीच में पहुंचाने की बात भी कही. मौके पर शिक्षक सत्यजीत, संजय आचार्य, अशोक गुप्ता, संध्या देवी, शीला देवी, छात्र नेता विक्की, अमित, कनक, गणेश स्वर्णकार, कमल, पूजा कुमारी, खुशबू, स्वर्णलता, निकिता भारती सहित कई छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.