प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने की तैयारी

बोकारो : भाजपा की बैठक सेक्टर वन स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने की. उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बोकारो से 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसको लेकर विधानसभावार पदाधिकारी मनोनीत किये गये है. बैठक में नावाडीह प्रखंड 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:20 AM
बोकारो : भाजपा की बैठक सेक्टर वन स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने की. उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बोकारो से 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसको लेकर विधानसभावार पदाधिकारी मनोनीत किये गये है.
बैठक में नावाडीह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह पर हमला और पिंड्राजोरा मंडल अध्यक्ष अशोक महथा को बीडीओ द्वारा केस में फंसाने की घटना की निंदा की गयी और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी. मौके पर दिलीप चौबे, निर्मल चौबे, वीरभद्र सिंह, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ दत्ता, पप्पू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
तलगड़िया. भाजपा की बैठक बिजुलिया में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संटू राय की अध्यक्षता में हुई. अजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री गौर रजवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने चंदनकियारी से हजारों कार्यकर्ता 25 मई को धनबाद जायेंगे.
बैठक में अमलाबाद मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, दिलीप सिंह, सुदाम महथा, धनु गोराई, केपी सिंह,भागवत तिवारी, भुवन महतो, अजित महतो, नरेश सिंह, संजय महतो आदि मौजूद थे.