वकीलों पर हो रहे हमले की जांच एसआइटी से कराने की मांग

बोकारो : झारखंड बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बुधवार को बोकारो पहुंचे. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बोकारो के होटल हंस रिजेंसी में पत्रकारों के साथ बातचीत की. झारखंड बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह रांची बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, झारखंड स्टेट बार एसोसिएशन के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:32 AM
बोकारो : झारखंड बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी बुधवार को बोकारो पहुंचे. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बोकारो के होटल हंस रिजेंसी में पत्रकारों के साथ बातचीत की.
झारखंड बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह रांची बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, झारखंड स्टेट बार एसोसिएशन के सदस्य सह धनबाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीद ने बोकारो के अधिवक्ता रंजीत गिरी के साथ गत दिनों हुए मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया.
कहा : रंजीत गिरी के साथ पुलिस के सामने महिलाओं ने मारपीट की. पुलिस अगर उक्त महिलाओं को रोकती तो मारपीट की उक्त घटना नहीं होती. दूसरी ओर पुलिस ने मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बजाय आरोपित महिला के आवेदन पर रंजीत गिरी के खिलाफ झूठा एससी-एसटी मामला दर्ज कर लिया. अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज एससी-एसटी मामले की जांच होनी चाहिए अगर अनुसंधान में मामला झूठा निकला तो उक्त महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
श्री गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल पूरे राज्य में वकीलों के खिलाफ पुलिस ज्यादती कर रही है. पुलिस वकीलों के साथ मारपीट कर उन्हें अपमानित कर रही है. रंजीत गिरी पर हुआ हमला पुलिस की ही साजिश थी. प्रेस वार्ता के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सरकार से वकीलों की सुरक्षा की मांग की है. पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पुलिस का रवैया यही रहा तो राज्य में कानून व्यवस्था का पालन नहीं हो पायेगा. वकीलों पर हो रहे हमले की जांच विशेष जांच दल से कराने की मांग की गयी.