बोकारो : डायन का आरोप लगाकर 55 वर्षीय महिला एवं उसके पति की पिटाई, BGH में भर्ती

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना के अरमो में डायन का आरोप लगाकर 55 वर्षीय महिला एवं उसके 60 वर्षीय पति रामचंद्र यादव की कुछ ग्रामीणों ने शनिवार की रात्रि पिटाई कर दी.घायलावस्था में डीवीसी हॉस्पिटल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 5:18 PM

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना के अरमो में डायन का आरोप लगाकर 55 वर्षीय महिला एवं उसके 60 वर्षीय पति रामचंद्र यादव की कुछ ग्रामीणों ने शनिवार की रात्रि पिटाई कर दी.घायलावस्था में डीवीसी हॉस्पिटल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है.