VIDEO : घर पर अवैध कब्जे के पक्ष में आये वकील की महिला समिति सदस्यों ने कर दी पिटाई
बोकारो : एक मकान पर अवैध कब्जा के पक्ष में मुहल्ला में आये वकील की महिला समिति सदस्यों ने पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने वकील रंजीत गिरि को महिलाओं से बचाया. जानकारी के अनुसार सेक्टर चार में रविराम महतो की पत्नी केशवती देवी का एक मकान था. पति की मौत के बाद केशवती […]
बोकारो : एक मकान पर अवैध कब्जा के पक्ष में मुहल्ला में आये वकील की महिला समिति सदस्यों ने पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने वकील रंजीत गिरि को महिलाओं से बचाया. जानकारी के अनुसार सेक्टर चार में रविराम महतो की पत्नी केशवती देवी का एक मकान था. पति की मौत के बाद केशवती करीब डेढ़ साल पूर्व अपने मकान को उज्जवल वर्मन को देखभाल के लिए सौंपकर अपने बेटे के पास कनाडा चली गयी.
वहीं जब केशवती वापस लौटीं तो उज्ज्वल ने मकान खाली करने से इंकार कर दिया. केशवती के अनुसर, उन्होंने कई अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगायी, परन्तु न्याय नहीं मिला. इसके बाद मामला महिला विकास समिति के नेता ललिता देवी व स्वस्ल्म विकास महिला समिति के अध्यक्ष राजकुमारी के पास पहुंचा.
दोनों समिति के लोग मकान खाली कराने घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच वहां कब्जाधारी उज्जवल के वकील रंजीत गिरि भी आये और उज्जवल के पक्ष में बोलने लगे. इतने में आक्रोशित महिलाओं ने वकील की पिटाई कर दी. बाद में सेक्टर चार के थाना प्रभारी ने वकील को महिलाओं से बचाया.
Jharkhand : घर पर अवैध कब्जे के पक्ष में आये वकील की महिला समिति सदस्यों ने कर दी पिटाई pic.twitter.com/n9rQ47IRa2
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 12, 2018
समिति की महिलाओं का कहना है कि जब वे कब्जाधारी उज्जवल से मकान खाली करने को बोलने लगी तो उज्जवल की पत्नी ने समिति की महिलाओं को गाली देने लगी. इससे आक्रोशित महिलाओं ने उज्जवल वर्मन और उसके बेटे की पिटाई कर दी. इसी बीच बचाव करने आये वकील को भी पीटा गया. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया.
