बोकारो : सेक्टर 12 के एक क्वार्टर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

बोकारो : झारखंड के बोकारो के सेक्टर 12 ए के आवास संख्या 1117 में लगी शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे एक कमरे का सारा सामान जल गया. मौके पर झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी और सेक्टर बारह थाना पुलिस पहुंची और तब आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 1:32 PM

बोकारो : झारखंड के बोकारो के सेक्टर 12 ए के आवास संख्या 1117 में लगी शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे एक कमरे का सारा सामान जल गया. मौके पर झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी और सेक्टर बारह थाना पुलिस पहुंची और तब आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है.