महिला लापता, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
पति ने कहा-प्रेमी की साथ फरार हुई पत्नी... चास : कालापत्थर पानी टंकी मोड़ निवासी जयराम महतो की पत्नी बेली देवी (26) एक मार्च से गायब है. दो मार्च को जयराम ने चास मु पुलिस को इसकी सूचना दी. बेली ने घर से निकलने से पूर्व एक पत्र भी छोड़ा है. पत्र के आधार पर […]
पति ने कहा-प्रेमी की साथ फरार हुई पत्नी
चास : कालापत्थर पानी टंकी मोड़ निवासी जयराम महतो की पत्नी बेली देवी (26) एक मार्च से गायब है. दो मार्च को जयराम ने चास मु पुलिस को इसकी सूचना दी. बेली ने घर से निकलने से पूर्व एक पत्र भी छोड़ा है. पत्र के आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस को कालापत्थर स्थित सरकारी तालाब के पास एक महिला के कपड़े व चूड़ियां मिली है. पुलिस ने बरामद चीजों को जयराम को दिखाया. उसने बेली के कपड़े होने की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने तालाब के पास जाकर छानबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार को धनबाद बरवाअड्डा थाना के खरनी निवासी बेली के भाई हेमंत कुमार ने ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए चास मु थाना में आवेदन दिया है. जबकि जयराम ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है.
एक मार्च को शाम चार बजे से गायब है बेली : जयराम व बेली की शादी वर्ष 2007 में शादी हुई थी. दोनों के एक पुत्र व एक पुत्री है. जयराम ने बताया कि बेली एक मार्च के शाम चार बजे से ही गायब है. जब वह अपनी दुकान से घर लौटा तो पत्नी नहीं थी. बच्चों से पूछने पर बताया कि वह लोग पढ़ाई कर रहे थे. तभी मां किसी को बिना कुछ बोले घर से बाहर चली गयी. जयराम ने कहा कि पत्नी किसी व्यक्ति के साथ फरार हुई होगी. गांव में इससे संबंधित शिकायत उसके पास आयी थी. लेकिन वह अपनी पत्नी पर विश्वास करता था, इसलिए कभी शक नहीं किया.
पत्र में लिखा- बच्चों का ख्याल रखियेगा
बेली ने अपने पति जयराम को लिखे पत्र में कहा है कि मैं अपने कलेजे के टुकड़े को आपके पास छोड़कर जा रही हूं. बच्चों का ख्याल रखियेगा. मुझे हार्ट की बीमारी है. इसके इलाज में पांच लाख रुपये खर्च होगा. मेरे मरने के बाद यह रुपये बर्बाद होने से बच जायेंगे. इतने रुपये से मेरे बेटे का जीवन बन जायेगा, इसलिए निर्णय लिया कि हम अपनी जान दे देंगे. बेली ने पत्र में बेटा को हॉस्टल में भर्ती करने व तालाब में जाकर आत्महत्या करने की बात कही. साथ ही लिखा है कि मैंने जहर भी खा लिया है.
