सेक्टर दो ए के आवास से युवती और अधेड़ धराये, छोड़ दिये गये
बोकारो : सेक्टर दो ए लकड़ाखंदा स्कूल के सामने के एक आवास में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक अधेड़ व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी़ पकड़ा गया अधेड़ व्यक्ति चास के योधाडीह मोड़ का रहने वाला बताया जाता है. पकड़ी गयी युवती सेक्टर 12 की निवासी […]
बोकारो : सेक्टर दो ए लकड़ाखंदा स्कूल के सामने के एक आवास में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक अधेड़ व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी़ पकड़ा गया अधेड़ व्यक्ति चास के योधाडीह मोड़ का रहने वाला बताया जाता है. पकड़ी गयी युवती सेक्टर 12 की निवासी बतायी जाती है़
स्थानीय लोगों की सूचना पर अधेड़ को बीएस सिटी थाना पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी़ युवती को महिला थाना पुलिस अपनी
सुरक्षा में ले गयी़ दोनों को बाद में
छोड़ दिया गया.
चतुराई से अधेड़ को भीड़ से निकाला : घटना की सूचना पाकर आक्रोशित लोगों ने अधेड़ की पुलिस के समक्ष ही जमकर पिटाई कर दी़ पुलिस बड़ी मुश्किल से उसे आक्रोशित लोगों से बचा सकी़ स्थानीय लोगों ने बताया : उक्त आवास काफी समय से खाली है़ पूर्व में भी स्थानीय लोगों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ना चाहा, लेकिन वे चकमा देकर भाग गये. अधेड़ के दो पुत्र व पत्नी चास के योधाडीह मोड़ स्थित आवास में रहते है़ं
काले रंग की स्कूटी से पहुंची थी युवती
मंगलवार की शाम पहले अधेड़ आवास में आया. स्थानीय लोगों को इस बात की भनक मिल गयी और वह नजर रखने लगे़ लगभग 15-20 मिनट बाद एक 30 वर्षीया युवती काले रंग की एक्टीवा स्कूटी से मुंह ढंके आयी़
युवती ब्लॉक के नीचे स्कूटी लॉक कर आवास में चली गयी़ दस मिनट के बाद स्थानीय लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला़ इसके बाद बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी़ कुछ ही देर में टाइगर मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची़ काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर दोनों बैठे मिले.
