सेक्टर छह बी में बंद आवास से एक लाख की चोरी

बोकारो : सेक्टर छह बी, आवास संख्या 1341 निवासी नवीन कुमार सिंह के बंद आवास से चोरी हो गयी है. श्री सिंह पूरे परिवार के साथ 10 फरवरी काे एक शादी समारोह में गये थे. आवास में ताला बंद था. सोमवार को पड़ोसियों ने आवास का ताला टूटा देख कर सूचना उन्हें मोबाइल फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 6:22 AM

बोकारो : सेक्टर छह बी, आवास संख्या 1341 निवासी नवीन कुमार सिंह के बंद आवास से चोरी हो गयी है. श्री सिंह पूरे परिवार के साथ 10 फरवरी काे एक शादी समारोह में गये थे. आवास में ताला बंद था. सोमवार को पड़ोसियों ने आवास का ताला टूटा देख कर सूचना उन्हें मोबाइल फोन पर दी़ मंगलवार को श्री सिंह की पत्नी पहुंची़ आवास की जांच करने पर पता चला कि लगभग एक लाख 17 हजार रुपये के जेवरात, एलसीडी टीवी, एक मोबाइल, साड़ी आदि चोरी हुई है़ घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है़