ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित बांकापुल की घटना... जैनामाड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित बांकापुल में संचालित ठाकुर कंस्ट्रक्शन स्टोन क्रशर परिसर में मंगलवार की दोपहर एक बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक (42) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि टांड़मोहनपुर निवासी मंगल […]
जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित बांकापुल की घटना
जैनामाड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित बांकापुल में संचालित ठाकुर कंस्ट्रक्शन स्टोन क्रशर परिसर में मंगलवार की दोपहर एक बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक (42) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि टांड़मोहनपुर निवासी मंगल मांझी क्रशर में मुंशी का काम करता था. ट्रैक्टर क्रशर में बोल्डर लेकर आया था. बोल्डर गिरवा कर मंगल ट्रैक्टर बैक करवा रहा था, इस दौरान वाहन की चपेट में आ गया. मंगल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्टोन क्रशर ठाकुर सिंह का बताया जाता है. मृतक क्रशर में दस वर्षों से मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था. सूचना मिलते ही परिवार वालों रोते बिलखते क्रशर पहुचें. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर जरीडीह थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने क्रशर मालिक से बात कर मृतक के परिवारवालों को मुआवजा देने को कहा.
