VIDEO : बोकारो के एक स्‍कूल ने झांकी में निकाला 300 फिट लंबा झंडा, आधा दर्जन गांव भी हुए शामिल

बोकारो : 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर जहां देश भर में झांकियां निकाली जा रहीं थी. ऐसे में हमारा झारखंड कैसे पिछे रह सकता था. यहां भी गली-मोहल्‍लों से लेकर दफ्तर व स्‍कूलों में झंडोतोलन किये गये. बोकारो के स्‍कूल ने तो 300 फिट लंबा तिरंगा झंडा झांकी में निकाला. बोकारो के रणविजय रोशन पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 7:27 AM
बोकारो : 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर जहां देश भर में झांकियां निकाली जा रहीं थी. ऐसे में हमारा झारखंड कैसे पिछे रह सकता था. यहां भी गली-मोहल्‍लों से लेकर दफ्तर व स्‍कूलों में झंडोतोलन किये गये. बोकारो के स्‍कूल ने तो 300 फिट लंबा तिरंगा झंडा झांकी में निकाला.

बोकारो के रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल, खैराचातर द्वारा शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आन-बान-शान में यह 300 फिट लंबा तिरंगा निकाला गया. खैराचातर समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों भी इस झांकी में शामिल थे. इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय, बंदे मातरम जैसे देशभक्ति नारे लगाए. देखें विडियो में