ब्रिंब्स में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

बोकारो. काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर इंडट्रियलाइजेशन एंड रूरल इंप्लाइमेंट द्वारा संचालित ब्रिंब्स मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल सेक्टर छह में शुक्रवार से ऑपरेशन कैंप सह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर 10 मई तक चलेगा. उद्घाटन कॅरियर व ब्रिंब्स के चीफ प्रोमोटर (दिल्ली, झारखंड में समाज सेवा में अग्रणीय) दिनेश कुमार डबास ने किया. कहा : समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बोकारो. काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर इंडट्रियलाइजेशन एंड रूरल इंप्लाइमेंट द्वारा संचालित ब्रिंब्स मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल सेक्टर छह में शुक्रवार से ऑपरेशन कैंप सह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर 10 मई तक चलेगा.

उद्घाटन कॅरियर व ब्रिंब्स के चीफ प्रोमोटर (दिल्ली, झारखंड में समाज सेवा में अग्रणीय) दिनेश कुमार डबास ने किया.

कहा : समाज के सभी वर्गो जैसे समाज सेवियों, राज नेताओं व अन्य सभी जो मानव सेवा की भावना से ओप प्रोत हैं. उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया : जरूरत मंद मरीजों को अस्पताल कैंप पहुंचाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा : यहां के मरीजों के आलावा पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर प्रेमचंद्र, राज कुमार, दीपक गुप्ता के साथ-साथ इस पुण्य काम के लिए जमीन दानकर्ता सह समाजसेवी बालदेव शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >