जियाडा : पीसीसी की बैठक में दो प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

बोकारो. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के बोकारो प्रक्षेत्र के कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी)की बैठक हुई. इसमें दो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली. पीसीसी की बैठक में कुल 29 प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. जिस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली उसमें फिनायल, हैंड वॉश बनाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 12:39 PM
बोकारो. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के बोकारो प्रक्षेत्र के कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी)की बैठक हुई. इसमें दो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली. पीसीसी की बैठक में कुल 29 प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. जिस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली उसमें फिनायल, हैंड वॉश बनाने वाली एसएस ग्रुप शामिल हैं. उक्त कंपनी को 30 डिसमिल भूमि मिली है.

कंपनी लगभग एक करोड़ रुपया निवेश करेगी. स्क्रैप प्रोसेसिंग करने वाली बोकारो ट्रेडिंग कंपनी को 50 डिसमिल भूमि दी गयी है. कंपनी लगभग 2.5 करोड़ निवेश करेगी. 14 प्रोजेक्ट के कागजात आदि में कमी होने के कारण अगली बैठक में विचार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जियाडा के एडीओ रंजीत कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य, विद्युत विभाग के अधिकारी, एमएसएमइ के अधिकारी आदि मौजूद थे.

13 प्रोजेक्ट के लिए होगी ऑनलाइन बीडिंग : बैठक में 13 ऐसे प्रोजेक्ट थे. जिसमें एक से अधिक आवेदनकर्ता शामिल है. राय महिमापत रे ने सभी 13 प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन बीडिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ऑनलाइन बीडिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version