गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दिये गये टिप्स

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में मंगलवार को ‘लीडिंग ऐन आउटस्टैंडिंग लर्निंग कम्युनिटी’ विषय पर ‘प्रिंसिपल्स लीडरशिप कान्क्लेव’ का आयोजन हुआ. इसमें बोकारो, चास, धनबाद, पुरूलिया, दुर्गापुर व आसनसोल के 50 से अधिक सीबीएसइ व आइसीएसइ विद्यालयों के अध्यक्ष, निदेशक व प्राचार्य शामिल हुए. इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक मार्टिन मैथ्यूज, नडीन मैके व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:29 AM
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में मंगलवार को ‘लीडिंग ऐन आउटस्टैंडिंग लर्निंग कम्युनिटी’ विषय पर ‘प्रिंसिपल्स लीडरशिप कान्क्लेव’ का आयोजन हुआ. इसमें बोकारो, चास, धनबाद, पुरूलिया, दुर्गापुर व आसनसोल के 50 से अधिक सीबीएसइ व आइसीएसइ विद्यालयों के अध्यक्ष, निदेशक व प्राचार्य शामिल हुए. इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक मार्टिन मैथ्यूज, नडीन मैके व क्वालिटी एजुकेशन एशिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपम साह ने उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमताओं की पहचान, क्षमता विकास का तरीका, शैक्षणिक सामग्रियों का प्रभावशाली प्रयोग, विद्यालय विकास की योजना व प्रबंधन की प्रक्रिया पर नेतृत्व ज्ञान दिया.

बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य सह वक्ता मार्टिन मैथ्यूज व नडीन मैके (इंग्लैंड) और विशिष्ट अतिथि रूपम साह ने प्रभावशाली, पारदर्शी व सुरक्षित तरीके से शैक्षणिक वातावरण निर्माण व शिक्षण विधि पर विस्तार से जानकारी दी. डाटा के प्रभावी उपयोग, विकास योजनाओं और उनके प्रदर्शन व प्रबंधन को सूचित करने के लिए ठोस निर्णय पर पहुंचने व उत्कृष्टता को पूर्णता प्रदान करने के तरीकों के बारे में भी बतया. कहा कि शक्तिशाली विजिबल लर्निंग (दृश्यमान शिक्षण) के माहौल का निर्माण कर शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ होने के लिए खुद को सशक्त बनना चाहिए.
उद्घाटन सत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि यह सम्मेलन शिक्षण की नये तकनीकों को खोजने, सीखने, उसे अपनाने व नेतृत्व की उत्कृष्टता को निखारने का नवीन स्वरूप देगा. इससे संस्थानों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का नया आयाम मिलेगा. इससे पहले प्रिंसि कान्क्लेव का उद्घाटन डॉ. हेमलता एस मोहन व मुख्य अतिथियों सहित सहोदया समूह के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह, डीपीएस चास के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल के दीप प्रज्वलित कर किया.