बोकारो : बेरमो में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल की हत्या

बेरमो : बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के के हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गयी. जिस वक्त घटना हुई, जवान ड्यूटी पर तैनात था. बताया जाता है कि आधी रात को करीब 12 बजे सीसीएल के कल्याणी स्थित तारमी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2017 11:03 AM

बेरमो : बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के के हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गयी. जिस वक्त घटना हुई, जवान ड्यूटी पर तैनात था. बताया जाता है कि आधी रात को करीब 12 बजे सीसीएल के कल्याणी स्थित तारमी कांटा घर में यह घटना हुई. आरएस भट्टा के चोरों द्वारा जवान की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

DANGER! झारखंड का 80 फीसदी भू-भाग कटाव के दायरे में, तीन जिलों में जारी नहीं हुआ एक भी सॉयल हेल्थ कार्ड

सूत्रों के मुताबिक, कल्याणी स्थित तारमी कांटा घर में सीआईएसएफ का जवान आरकेप्रसाद ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान15-20चोर आये और उनसे उलझ गये. जवान ने इन्हें रोका, तो सबने मिलकर उस पर हमला कर दिया. चोरों के हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसकी मृत्यु हो गयी.

सीआईएसएफ के कमांडेंट सुनील शर्मा ने अपने एक जवान के मारे जाने की पुष्टि की है. शव को बेरमो थाना क्षेत्र के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी स्थित मोर्चरी में रखा गया है. बेरमो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version